Wednesday, January 20, 2010

एक उपन्यास के बारे में..

गोन विथ द विंड मार्गरेट मिशेल का उपन्यास है जो अमेरिका के गृह युद्ध के बीच एक मध्यवर्गीय  रूमानी दृष्टि से लिखा गया है.  किताब के ख़त्म होते होते हम पूरी तरह से नायिका स्कारलेट ओ हारा के प्रभाव में आ जाते हैं और उस से प्यार करने लग जाते हैं . राजनैतिक असहमतियों के वावजूद एक जब्बरदस्त किताब . स्त्री विमर्श वालों के लिए निहायत जरूरी . हैरत है की मिशेल ने फिर कोई उपन्यास नहीं लिखा.
 

No comments:

Post a Comment