रोटी के इंतजार में एक देश --- मेरे समय का देश है । अमेरिका की नज़र उस देश पर है । गरीबी और जहालत में ध्यान रखना अच्छे पडोसी की निशानी है । लेकिन अगर पडोसी की नज़र गरीबी में मदद करने के बहाने कब्ज़ा करना हो तो यह बात खतरनाक है । वेनेजुअला के राष्ट्रपति का यही आरोप है /
हैती की ८० फीसदी जनसँख्या गरीबी रेखा के नीचे है , हिंसा , व्र्रश्ताचार से परेशां हैती अब प्राकृतिक हादसा से परेशां है ।
हमारे आस पास कितनी दुनिया है --- हैती की दुनिया और २१ सदी की सबसे विकसित दुनिया अमेरिका । समाजवाद एक नारे के रूप में कब तक रहेगा ?
No comments:
Post a Comment