Wednesday, January 20, 2010

मेरा विदर्भ , तुम्हारा विदर्भ - सबका विदर्भ

विदर्भ का इतिहास बहुत पुराना है.  मैं लगभग सात बरस   से यहाँ  हूँ . यह एक शांत इलाका है .
महाराष्ट्र  कहते ही हम केवल  मुंबई या फिर पूना को याद करते हैं , कम से कम विदर्भ  का तो कोई इलाका याद नहीं ही आता है . शिक्षा , स्वास्थ्य , और गरीबी से झुझता विदर्भ कई बर्ष से संगर्ष कर रहा है. अलग राज्य की मांग विदर्भ की एक जरूरी मांग है . कल सम्पूर्ण विदर्भ बंद रहा है.विदर्भ के लिए आये कुछ किया जाये .

No comments:

Post a Comment